No foreign player will be available for this year’s IPL till April 15 due to visa restrictions imposed by the government to contain the deadly novel coronavirus outbreak, a top BCCI source told PTI on Thursday, casting fresh doubts on the fate of the event.
कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए सरकार की वीजा पाबंदियों के कारण कोई भी विदेशी खिलाड़ी इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए 15 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होगा। बीसीसीआई सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी जिससे टूर्नामेंट के भविष्य पर संशय के बादल छा गए हैं।
#IPL2020 #ForeignPlayers #Coronavirus